जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी सना इल्तिजा जावेद ने दावा किया है कि उन्हें श्रीनगर में ही उनके ही घर पर नजरबंद किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।हालांकि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान खत्म किए जाने के बाद कश्मीर के कई स्थानीय नेताओं को नजरबंद किया गया है। हाल ही में सना ने बयान भी दिया था कि अगर उन्हें भी नजरबंद कर लिया जाता है तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।
पीटीआई के मुताबिक इल्तिजा दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जा रही थीं लेकिन उन्हें उनके घर पर ही हिरासत में ले लिया गया। हालांकि पुलिस ने इस तरह के किसी भी दावे से इंकार किया है।
बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती हिरासत में हैं। ऐसे में उनकी बेटी सना उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स चला रही हैं।
[bc_video video_id=”6068530635001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]