पीडीपी से अपने प्रति नरम रुख के संकेत मिलने के एक दिन बाद भाजपा ने आज कहा कि उसने सरकार गठन के लिए पार्टियों के साथ जारी बातचीत को देखते हुए राज्यपाल से ‘और समय’ मांगा है। भाजपा ने साथ ही जम्मू से मुख्यमंत्री होने के मुद्दे पर नरम पड़ने का भी संकेत दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के साथ बैठक के बाद आज कहा कि राज्यपाल ने राज्य में सरकार के गठन के लिए आखिरी तिथि 19 जनवरी की तय की है और भाजपा जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी। दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है और राज्य के लोग ‘जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे।’

उन्होंने भाजपा के राज्य में एक स्थिर सरकार के लिए काम करने की बात कहते हुए कहा, ‘‘हमने उनसे (राज्यपाल से) थोड़ा और समय मांगा है ताकि जारी बातचीत (दूसरी पार्टियों के साथ) का नतीजा आ सके। कई मुद्दे हैं जिनपर चर्चा की जरूरत है, इसी वजह से समय लग रहा है।’’

जम्मू क्षेत्र से मुख्यमंत्री होने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा, ‘‘जम्मू, कश्मीर और लद्दाख एक ही राज्य का हिस्सा हैं और मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर राज्य से होगा।’’

प्रदेश भाजपा नेतृत्व अब तक चुनाव पूर्व गठबंधन होने पर जम्मू से मुख्यमंत्री होने पर ढृढ़ था जो विशेषकर भाजपा का ही हो। गठबंधन के सहयोगियों के एजेंडे के साथ सांमजस्य बिठाने का इशारा करते हुए खन्ना ने कहा कि पार्टी को अच्छी तरह पता है कि एक ‘सफल गठबंधन सरकार’ कैसे चलायी जाए और लोग इस बारे में हमपर भरोसा करते हैं।