Jammu Kashmir Vidhan Sabha: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन आज फिर सदन में हंगामा हुआ है। गुरुवार की तरह आज एक बार फिर अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर ही टकराव देखने को मिला है। स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गए मार्शल को बुलाना पड़ा। ये मार्शल्स विधायक खुर्शीद शेख को खींचकर बाहर ले गए। इसके अलावा स्थिति को कंट्रोल करने के लिए हंगामा करने वाले अन्य कई विधायकों को भी सदन से निकालकर बाहर ले गए।
दरअसल, सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव लाया गया है और बीजेपी लगातार इस प्रस्ताव का विरोध कर रही है। ऐसे में आज सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद बीजेपी विधायकों द्वारा पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

गुरुवार को भी हुआ था बवाल
बता दें कि पीडीपी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाई थी, जिसे सदन द्वारा पारित भी किया गया है। दूसरी ओर बीजेपी इस प्रस्ताव के पूरी तरह से खिलाफ है और आक्रामक तरीके से इसका विरोध कर रही है। बीते दिन गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, तो दूसरी ओर बीजेपी के।
यासीन मलिक की पत्नी ने क्यों लिखा राहुल गांधी को पत्र?
बता दें कि गुरुवार को विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई थी। इसके चलते मामले को शांत कराने के लिए स्पीकर को मार्शल्स को सदन के अंदर बुलाना पड़ा था। गौरतलब है कि बीते दिनों लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया था।
विधायक द्वारा लहराए गए बैनर पर लिखा था कि हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।