जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। NC के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है और CPM भी गठबंधन में सहयोगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर में मौजूद हैं। नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस नेताओं की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। जम्मू कश्मीर में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर और दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा।
हम साथ-साथ हैं : फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से जब पीडीपी के साथ उनके गठबंधन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “कांग्रेस और हम (एनसी) साथ हैं। मोहम्मद यूसुफ तारिगामी साहब (सीपीएम के नेता) भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें।” हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के साथ आने को लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया है।
PDP को लेकर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
जब फारूक अब्दुल्ला से पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा पर सवाल किया गया तो पूर्व सीएम ने कहा “हमें नहीं पता। पहले हमें चुनाव देखना चाहिए, फिर हम इन चीजों पर गौर करेंगे। किसी के लिए कोई दरवाज़ा बंद नहीं है।”
फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम प्रोग्राम पर एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि साझा कार्यक्रम चुनाव लड़ना है, देश में मौजूद विभाजनकारी ताकतों को हराना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। गठबंधन पटरी पर है और आगे भी जारी रहेगा। आज शाम तक क्लियर हो जाएगा यह गठबंधन सभी 90 सीटों पर हो चुका है।