जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी थी। लेकिन कुछ देर बाद ही पार्टी ने इसे वापस ले लिया। अब बीजेपी ने फिर से नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
15 उम्मीदवारों के नाम घोषित
लिस्ट में पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, राजपोरा से बीजेपी ने अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, इंद्रवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजे सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राजेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को बीजेपी उम्मीदवार बनाया था।
पुरानी लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई को भी उम्मीदवार बनाया था। देवेंद्र राणा जितेंद्र सिंह के भाई हैं और उन्हें भाजपा ने नगरोटा से उम्मीदवार बनाया था। देवेंद्र राणा हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर चुनाव में पीएम मोदी भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए 8 से 10 रैलियां करेंगे।
तीन चरण में होगा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरण में होगा। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में वोट डाले जाएंगें। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इलेक्शन कमीशन को सितंबर तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूरा करवाने का निर्देश दिए थे।
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 74 अनरिजर्व्ड, एससी-7 और एसटी-9 हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख वोटर होंगे। इनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा वोटर हैं। 5 अगस्त 2019 को केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेट देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और तत्कालीन राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।