अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में कई अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण बदलाव ये हुआ है कि पहली बार ऐसे हजारों परिवारों को वोट देने का अधिकार मिला है। जो अभी तक जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा कभी वोट नहीं डालते थे। जम्मू-कश्मीर में उन परिवारों को रहते हुए करीब 7 दशक से ज्यादा का समय हो गया था। ये सभी परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आकर बस गए थे।

साल 1947 के समय हुए भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान हजारों परिवार जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आकर रहने लगे। पांच हजार से ज्यादा परिवार के इन लोगों को कैंप में रहकर जीवन यापन करना पड़ा। उन सभी को सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी में किसी भी तरह के रोजगार का कोई अवसर नहीं मिल रहा था। इसके साथ ही ये सभी परिवार जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में वोट डालने का अधिकार भी नहीं रखते थे।

आर्टिकल 370 के हटने के मिली नागरिकता

आर्टिकल 370 के हटने के बाद इन परिवारों को उम्मीद जगी। जो पूरी भी हुई। अब इन परिवारों को वोट देने का अधिकार  मिल गया है। चूंकि ये परिवार पाकिस्तान से आया था इस वजह से इन लोगों के परिवार के बीच आर्टिकल 370 पर आड़े आ रहा था। वहीं पाक अधिकृत कश्मीर वाले हिस्से से आए लोगों को नागरिकता मिल गई। क्योंकि वो कश्मीर के ही थे। हालांकि अब इन सभी परिवारों को वोट देने का अधिकार मिल गया है। ये परिवार जम्मू, कठुआ, राजौरी आदि जिलों में रह रहे हैं।

बंटवारे के दौरान पाकिस्तान से भारत आए लोगों में ज्यादातर दलित समुदाय के हैं। इन परिवारों के लिए भाजपा लंबे समय से नागरिकता की मांग करती आई थी। उन सभी परिवारों को नागरिकता मिली है। अब ये सभी परिवार पूरे भारत में लागू आरक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके पहले वो आजाद मुल्क में भी गुलाम की भांति रहते थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले हुए परिसीमन में पहली बार विधानसभा सीटों का भी आरक्षण निर्धारित किया गया। इस चुनाव में 9 एसटी जबकि 7 एससी सीट आरक्षित की गई है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में मतदान हो रहे हैं। जिसके पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान 18 सितंबर को संपन्न हो चुका है। जबकि दूसरे और तीसरे चरणों का मतदान क्रमश: 26 और 40 सीटों पर 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना है। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।