Jammu-Kashmir (JK) Vidhan Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही पीडीपी के हाथ 4-7 सीटें लग सकती हैं। इसके अलावा 12 से 16 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग बीते 1 अक्टूबर को खत्म हुई थी। साल 2024 में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में विशेष दिलचस्पी है, क्योंकि, जम्मू-कश्मीर में 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हुए। ऐसे में देश की जनता देखना चाहती है कि जम्मू और लद्दाख अलग होने के बाद वहां के लोग किसको अपना समर्थन दिया है। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी उसको या फिर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को या फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी?

Live Updates

JK Election Exit Poll Result 2024: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

23:07 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी बनाएंगे सरकार?

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आजतक-C Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं। इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। पिछले चुनाव (2014) में जहां इस गठबंधन ने 24 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार के एग्जिट पोल में इन्हें 40 से 48 सीटें मिलने की संभावना है। यह पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 18 से 22 सीटों का इजाफा है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थिति भी स्थिर नजर आ रही है। पिछले चुनाव में 25 सीटों के मुकाबले इस बार उन्हें 27-32 सीटें मिल सकती हैं, मतलब बीजेपी को 2 से 4 सीटों का इजाफा हो सकता है। सबसे बड़ा नुकसान पीडीपी (PDP) को होता दिख रहा है। पिछली बार 28 सीटें जीतने वाली पीडीपी को इस बार केवल 6 से12 सीटें मिलने की संभावना है, यानी करीब 16-22 सीटों का भारी नुकसान हो सकता है. अन्य दलों की बात करें तो इन्हें 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 2 सीटों का इजाफा है।

20:50 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: भाजपा नेता का दावा- आएगी तो भाजपा ही

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ एग्जिट पोल में ही कांग्रेस-एनसी को ये सीटें मिली हैं, लेकिन सही नतीजे आने पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हमें जम्मू प्रांत में 35 से ज्यादा सीटें और बाकी कश्मीर से मिलने का भरोसा है। कश्मीर में भाजपा की स्थिति बेहतर होगी। समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है। 

20:15 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर को लेकर क्या कहता है पिपुल्स पल्स का सर्वे

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: पिपुल्स पल्स के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 46 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 7 से 11 सीटें पीडीपी के हिस्से आ सकती हैं, जबकि 4 से 6 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।

19:22 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन का जलवा

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।

19:19 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...नतीजे इससे बेहतर होंगे। भाजपा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। लोगों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है..."

19:06 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में कांग्रेस-एनसी को सबसे ज्यादा सीटें

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस-एनसी को 35-40 सीटें, पीडीपी को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते 12-16 सीटें मिल सकती हैं।

भाजपा: 20-25

कांग्रेस-एनसी: 35-40

पीडीपी: 4-7

अन्य: 12-16

19:00 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: असली नंबर 8 अक्टूबर को सामने आएंगे- उमर अब्दुल्ला

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि चैनल एग्जिट पोल की परवाह क्यों कर रहे हैं, खासकर हाल ही में हुए आम चुनावों की विफलता के बाद मैं चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोर को अनदेखा कर रहा हूं, क्योंकि केवल वही संख्याएं महत्वपूर्ण हैं जो 8 अक्टूबर को सामने आएंगी। बाकी सब तो बस टाइम पास है।

18:57 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें

Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, जम्मू रीजन की 43 सीटों में से बीजेपी को यहां से 27 से 31 सीटें हासिल हो सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं पीडीपी को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है।

18:54 (IST) 5 Oct 2024
Jammu & Kashmir Exit Poll 2024 Live Updates: जम्मू की 43 सीटों में से किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान

Jammu & Kashmir Exit Poll 2024 Live Updates: आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू की 43 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 11-15 सीट, बीजेपी को 27-31 सीट और पीडीपी को 02 सीटें मिलने का अनुमान है।

18:45 (IST) 5 Oct 2024
Jammu & Kashmir Exit Poll 2024 Live Updates: मैट्रिज ने जम्मू-कश्मीर के लिए पहला एग्जिट पोल जारी किया है

Jammu & Kashmir Exit Poll 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आ रही है। यहां बीजेपी को सबसे ज्यादा 25 सीटें मिलती दिख रही हैं।

भाजपा - 25

कांग्रेस - 12

एनसी - 15

पीडीपी - 28

अन्य - 7

18:27 (IST) 5 Oct 2024
JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: मतगणना से पहले उम्मीदवार, समर्थक ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में जुटे

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: सीमावर्ती जिले राजौरी में ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक और उम्मीदवार निगरानी रख रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है। राज्य में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हुआ था।

चुनाव के दूसरे चरण में राजौरी जिले की कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी) और थानामंडी (एसटी) विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

ईवीएम को राजौरी शहर के गुज्जर मंडी के पास गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।

18:26 (IST) 5 Oct 2024
JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE:बीजेपी बनाम कांग्रेस-एनसी बनाम पीडीपी में कौन जीतेगा मुकाबला?

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: हरियाणा में मतदान समाप्त हो चुका है। अब सभी की निगाहें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के एग्जिट पोल पर टिकी हैं, जो अब आने शुरू हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा, कांग्रेस-एनसी और पीडीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जम्मू-कश्मीर में कौन जीतेगा? एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों के लिए इस स्थान पर नज़र रखें।

17:48 (IST) 5 Oct 2024
JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में क्या हुआ?

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल लाइव: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद हुए चुनाव में तीन चरणों में मतदान हुआ। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पांच महीने पहले आए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर-

कुल लोकसभा सीटें: 5

भाजपा: 2

जेकेएनसी: 2

अन्य: 1

16:43 (IST) 5 Oct 2024
JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का कोई जरिया नहीं: हुर्रियत अध्यक्ष

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से कश्मीर समस्या का समाधान नहीं होगा। इसके बजाय, उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए संपर्क और बातचीत के शांतिपूर्ण तरीकों की वकालत की। धार्मिक और अलगाववादी नेता, जिन्हें एक महीने से अधिक समय के बाद शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी, ने आरोप लगाया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया था और उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव और "कश्मीर मुद्दे का समाधान" दो अलग-अलग मामले हैं। उन्होंने कहा, "2019 में जम्मू-कश्मीर को जिस केंद्र शासित प्रदेश में डाउनग्रेड किया गया था, वहां नागरिक चुनाव उसके निवासियों को कोई वास्तविक शक्ति देने में सीमित हैं। जम्मू-कश्मीर में, पुनर्गठन अधिनियम में और संशोधन किए जाने के बाद यह लगभग निरर्थक हो गया, जिससे उपराज्यपाल को और अधिक व्यापक कार्यकारी शक्तियाँ मिल गईं।"

सीमाओं के बावजूद, मीरवाइज ने स्वीकार किया कि अगस्त 2019 से जम्मू और कश्मीर के लोगों द्वारा अनुभव की गई विकलांगता और बेदखली को देखते हुए, उन्हें कुछ उम्मीद है कि चुनाव उन्हें कुछ हद तक राहत प्रदान कर सकते हैं और उनके दैनिक मामलों में उनकी बात सुनने का अधिकार दे सकते हैं।

16:04 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Polls LIVE: फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन से किया इनकार

Jammu Kashmir Exit Polls LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ चुनाव के बाद गठबंधन नहीं करेगी। अब्दुल्ला ने यहां पीटीआई से कहा, "हम भाजपा के साथ नहीं जा सकते। हमें यहां जो वोट मिला है, वह भाजपा के खिलाफ है। उन्होंने मुसलमानों को जो मुश्किलें दीं, उनकी दुकानें, घर, मस्जिद और स्कूल बुलडोजर से गिरा दिए, क्या आपको लगता है कि हम उनके साथ जाएंगे?"

उन्होंने कहा कि भाजपा ने संसदीय चुनाव में एक भी मुसलमान को जनादेश नहीं दिया और न ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम मंत्री है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे। अगर उन्हें (भाजपा को) लगता है कि वे सरकार बना लेंगे, तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं।"

16:03 (IST) 5 Oct 2024
Jammu Kashmir Exit Polls LIVE: उमर ने कहा, केंद्र नई जम्मू-कश्मीर सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रहा है

Jammu Kashmir Exit Polls LIVE: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र पर आने वाली सरकार के पर कतरने के लिए 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सरकार के कामकाज के नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनावों में हार को भांपते हुए मुख्य सचिव को “कामकाज के नियमों” को बदलने और उन्हें उपराज्यपाल (एलजी) को सौंपने के लिए कहा था। पूर्व सीएम ने जम्मू-कश्मीर के नौकरशाहों से आने वाली सरकार को “और कमजोर” करने के दबाव का विरोध करने का आग्रह किया।

उमर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में हार को स्पष्ट रूप से स्वीकार कर लिया है। अन्यथा मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री/निर्वाचित सरकार की शक्तियों को कम करने और उसे एलजी को सौंपने के लिए कामकाज के नियमों को बदलने का कर्तव्य क्यों सौंपा गया होगा?' उन्होंने दावा किया कि उन्हें “सचिवालय के भीतर से” यह “जानकारी” मिली।

15:59 (IST) 5 Oct 2024
Exit Poll Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर चुनाव एग्जिट पोल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

Exit Poll Jammu and Kashmir: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही, जनसत्ता डॉट कॉम की वेबसाइट पर भी आप एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं।

15:58 (IST) 5 Oct 2024
Exit Poll Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 63.45 प्रतिशत हुआ मतदान

Exit Poll Jammu and Kashmir : केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से ज्यादा है।

15:56 (IST) 5 Oct 2024
Exit Poll Jammu and Kashmir : साल 2014 में कितना सटीक था एग्जिट पोल?

Exit Poll Jammu and Kashmir : साल 2014 में, सी-वोटर एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि बीजेपी को 27-33 सीटें, कांग्रेस 4-10 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 8-14 सीटें, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 32-38 सीटें और अन्य 2-8 सीटें जीतेंगे। अंततः पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, उसके बाद बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही, नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटों के साथ तीसरे जबकि कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।

15:55 (IST) 5 Oct 2024
JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: 2014 में बीजेपी-पीडीपी ने गठबंधन में बनाई थी सरकार

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: 2014 में जम्मू और कश्मीर में 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव हुए थे। मतदाताओं ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा के लिए 87 सदस्यों को चुना, जो 19 जनवरी, 2020 को अपना 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला था। हालांकि, पीडीपी-बीजेपी सरकार इस तारीख से पहले गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप यहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया।

15:53 (IST) 5 Oct 2024
Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल क्या होते हैं?

Exit Poll Result 2024: निजी संगठनों द्वारा किए जाने वाले एग्जिट पोल का उद्देश्य मतदान केंद्रों से बाहर निकलते समय मतदाताओं का सर्वेक्षण करके चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करना है। यह माना जाता है कि मतदान के तुरंत बाद नागरिकों के ईमानदार प्रतिक्रिया देने की अधिक संभावना रहती हैं, जबकि अनुभव उनके दिमाग में अभी भी ताज़ा है। चुनाव-पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत, एग्जिट पोल संभवतः मतदान का वास्तविक तस्वीर को सामने लाते हैं। हालांकि कई बार ये गलत साबित हो सकते हैं। इसके बावजूद भारत में यह काफी लोकप्रिय हैं।

JK Election Exit Poll Result 2024 LIVE: इलेक्शन कमीशन ने चुनाव मानकों को बनाए रखने के लिए 5 अक्टूबर, 2024 को शाम 6.30 बजे तक सभी एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा रखा है। एग्जिट पोल के नतीजे जानने के लिए आप विभिन्न न्यूज पोर्टल देख सकते हैं या अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग न्यूज नेटवर्क पर देख सकते हैं। आमतौर पर ये नतीजे शाम के समय प्रसारित और प्रकाशित किए जाते हैं।