जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाने के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राज्य में धारा 144 लागू है, वहीं कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब खबर आयी है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सरकार थोड़ी ढील दे सकती है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार और सीआरपीएफ के पूर्व चीफ के विजय कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
के विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए धारा 144 के तहत कुछ ढील दी जाएगी। वहीं ईद के बारे में रविवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा। राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने बताया कि हम लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि ईद बेहतर उत्साह और पब्लिक ऑर्डर को बिना बाधित किए मनाएं।
अधिकारी ने बताया कि लोगों को जरुरी सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं। हर रिहाइशी इलाके में शाम के समय कुछ दुकानें खुल रही हैं और लोगों को बिना भीड़ लगाए खरीददारी की इजाजत दी जा रही है। के विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों की मदद से लोगों को जरुरी चीजें पहुंचायी जा रही है।
[bc_video video_id=”6068530635001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि केन्द्र सरकार ने बीते सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश कर राज्य को आर्टिकल 370 के तहत मिले सभी विशेषाधिकार समाप्त कर दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है। इसके साथ ही सरकार ने दोनों को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया है।
हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने राज्य के सभी बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया है। पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी नजरबंद हैं।