जम्मू-कश्मीर के ट्राल में गुरुवार सुबह सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से थे। पिछली शाम आतंकियों ने एक घर पर कब्जा कर लिया था और वहीं से छिप कर फायरिंग कर रहे थे। सैन्य अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन भट्ट, मोहम्मद इसाक पैरे और आसिफ अहमद मीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि भट्ट पिछले साल उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर बोले गए हमले में संलिप्त आतंकियों को शरण उपलब्ध करवाने में शामिल था।
Tral(J&K) encounter: Three terrorists killed, operation in progress
— ANI (@ANI_news) March 3, 2016
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी वाली जगह से तीन एके 47 राइफल बरामद हुई हैं और वहां पर आतंकियों की खोज एवं सफाए का अभियान जारी है। रक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डडसारा मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ की 180, 185 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस सर्च ऑपरेशन दल पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हुई जिसके बाद भारतीय जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। वहीं इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुछ युवकों द्वारा पत्थरबाजी करने की खबर है। इस में फिलहाल किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।