भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर गुरुवार (4 मई) को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वो सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान सवार थे। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

किश्तवाड़ जिले के मड़वा के मचना जंगलों में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें दो जवान घायल हुए हैं। किश्तवाड़ के SP खलील पोसवार ने कहा कि रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और बचाल कार्य शुरू हो चुका है।

सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू

हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि, हादसा कैसे और क्यों हुआ इस संबंध में सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था चीता हेलीकॉप्टर

इससे पहले मार्च की शुरूआत में ही अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ी क्षेत्र के पास भारतीय सेना के एक एविएशन चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके दो पायलट की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारियों के मुताबिक, सेना का चीता हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल सॉर्टी पर था तभी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया था।

ALH ध्रुव हेलिकॉप्टरों के पूरे बेड़े का परिचालन बंद

भारतीय नौसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रक्षा बलों ने जांच रिपोर्ट आने तक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के पूरे बेड़े का परिचालन बंद कर दिया था। भारतीय तटरक्षक बल के साथ ही सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा ALH हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाता है। आजतक की खबर के मुताबिक, रक्षा बलों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई तट पर एएलएच के दुर्घटना होने की जांच होने तक और एहतियाती तौर पर इन हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। एचएएल के अधिकारियों के मुताबिक, “कंपनी ने एहतियात के तौर पर पहले ही कदम उठा लिए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों का संचालन फिर से किया जा सके।”