जम्मू और कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। श्रीनगर के सांसद आगा रुहुल्लाह मेहदी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। इस बीच पार्टी की वर्किंग कमेटी की दो दिन की मीटिंग गुरुवार को श्रीनगर में शुरू हुई। इस मीटिंग में जम्मू और कश्मीर से जुड़े अहम पॉलिटिकल और ऑर्गनाइज़ेशनल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग की अध्यक्षता NC के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला कर रहे हैं और इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं।
बैठक में नहीं शामिल हुए श्रीनगर के सांसद
श्रीनगर के MP आगा रुहुल्लाह मेहदी बैठक में मौजूद नहीं थे। उनकी हाल के महीनों में पार्टी लीडरशिप से कई बार अनबन हुई है। यह पार्टी की सबसे बड़ी डिसीजन लेने वाली बॉडी की पहली मीटिंग है, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस के बडगाम उपचुनाव में हार के बाद हो रही है। इस हार ने रुहुल्लाह और J&K के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच की खाई को और बढ़ा दिया है। वर्किंग कमेटी के सीनियर मेंबर रुहुल्लाह ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें मीटिंग में इनवाइट नहीं किया गया था।
सांसद ने क्या कहा?
रुहुल्लाह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मुझे इनवाइट नहीं किया गया, जबकि मैं 2002 से वर्किंग कमेटी का परमानेंट मेंबर हूं।” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्यों इनवाइट नहीं किया गया होगा, तो उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि पार्टी अपने मैनिफेस्टो और चुनावी वादों पर कायम रहे। इसमें किसी को क्या दिक्कत है? इसका सीधा मतलब है कि वे पॉलिटिकल वादे और पॉलिटिकल एजेंडा पूरा नहीं करना चाहते। सवाल उन पर है, मुझ पर नहीं।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूत्रों ने बताया कि दो दिन की मीटिंग में पार्टी के सामने आने वाले अहम पॉलिटिकल और ऑर्गनाइज़ेशनल मुद्दों पर चर्चा होगी, खासकर बडगाम उपचुनाव के नतीजों के बाद। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “बडगाम उपचुनाव और पार्टी के अंदरूनी मतभेद पर मीटिंग में जरूर चर्चा होगी। रुहुल्लाह फैक्टर पर भी बात होगी। पार्टी स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर भी कुछ फैसले लिए जा सकते हैं।”
कई विधायक सरकार से खुश नहीं
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ विधायक सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं, खासकर इसलिए क्योंकि डुअल पावर स्ट्रक्चर से दिक्कतें आ रही हैं। सूत्र ने कहा, “कुछ विधायकों में बेचैनी बढ़ रही है और इस पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार कैबिनेट का विस्तार करने के बारे में भी सोच रही है और इस पर भी चर्चा हो सकती है।”
श्रीनगर के ज़ादिबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के MLA तनवीर सादिक ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि पार्टी मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करेगी और वर्किंग कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद एक फॉर्मल बयान जारी किया जाएगा।
