Encounter in Shopian: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में सुबह आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। इसके चलते अभियान मुठभेड़ में बदल गया। आतंकवादियों की गोलीबारी के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।

इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मौके पर ही मारा गया। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है और दूसरे आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।