जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक ठिकाने से शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने दो एम-सीरीज़ असॉल्ट राइफलों सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त कर एक संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।
वन क्षेत्र में शुरू किया गया तलाशी अभियान
एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने नीरियां वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि यह इलाका उत्तरी कश्मीर जिले के हंदवाड़ा इलाके में नियंत्रण रेखा से सटा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहाँ से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें चार मैगज़ीन वाली दो एम4 राइफलें, तीन मैगज़ीन वाली दो चीनी पिस्तौलें, दो हथगोले और कुछ ज़िंदा कारतूस शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हथियारों की बड़ी खेप की बरामदगी ने एक संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
कई इलाकों में चल रही छापेमारी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर और देश के अन्य इलाकों में छापेमारी चल रही है। दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था और उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर रेड हुई है। इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर के ठिकाने से करीब 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था।
इस मामले में जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां कई लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसके तार जम्मू कश्मीर से भी जुड़े हैं, जहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों की गहन निगरानी की जा रही है।
