जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस और सेना को इनके बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद से एलओसी पर अलर्ट जारी किया था।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकियों के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। इनके पास से दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई हैं। आतंकियों की तलाश में अभी भी छापेमारी जारी है। इससे पहले 30 अगस्त को भी सेना ने आतंकियो की एक खतरनाक साजिश को नाकाम किया था। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार रात शुरू हुई थी। सेना ने जानकारी दी है कि अभी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

J-K चुनाव में खलल की कोशिश

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनावों में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।