जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार सेना को अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से यहां आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में घुसपैठ करने वाले एक समूह को सेना ने लोलाब में नियंत्रण रेखा के बहुत करीब त्रिमुखा टॉप पर घेर लिया है। यहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सेना ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक अभी भी इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। दोनों और से गोलीबारी जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
देर रात से जारी है मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ देर रात से जारी है। यहां तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी में चार से पांच पाकिस्तानी आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक शाम को त्रिमुखा की पहाड़ियों में तलाशी ले रहे जवानों ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल को पेड़ों के बीच गुजरते देखा। सेना की कार्रवाई के बाद आतंकियों ने वहां से भागने का प्रयास किया और जवानों को अपने पीछे आने से रोकने के लिए फायरिंग की।