जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े करीब तीन आतंकवादी इस इलाके में छुपे हुए हैं। किश्तवाड़ के चतुरु इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। खुफिया जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी कि कुछ आतंकी यहां के घने जंगलों में मौजूद हैं।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचे, तुरंत फायरिंग शुरू होने लगी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही की। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने इसको लेकर कहा है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकियों का खत्मा नहीं किया जाता।
26 जून को मारा गया था एक आतंकी
इससे पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी भी मारा गया था। जो आतंकी मारा गया था, उसकी तलाश सुरक्षाबलों को पिछले 1 साल से थी।
जम्मू कश्मीर में बना नया गठबंधन, बढ़ सकती हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की मुश्किलें
सेना और पुलिस की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। बताया जाता है की कुल चार आतंकवादी थे जिनमें से तीन के खिलाफ अब मुठभेड़ शुरू हुई है। यानी एक तरीके से कह सकते हैं कि यह ऑपरेशन 26 जून से ही जारी है। इसके लिए अतिरिक्त बलों की भी तैनाती हुई है।
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन तेज
इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी। आतंकियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी थी। इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश जारी है और सुरक्षाबल उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।