Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने में बस अब कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इलेक्शन के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मेनिफेस्टों को रिलीज किया है। इसमें तमाम तरह के वादे किए हैं। उन्होंने फिर से आर्टिकल 370 और 35 की बहाली का भी वादा कर दिया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस घोषणा पत्र में आर्टिकल 370 के अलावा पीएसए को निरस्त करने, पॉलिटिकल कैदियों की रिहाई, एक लाख नौकरियों पैदा करना और भारत पाकिस्तान की बातचीत की बहाली समेत कई गारंटियों का वादा किया। पार्टी ने EWS को 12 फ्री सिलेंडर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा, कश्मीरी पंडितों की वापसी, पासपोर्ट की आसानी और हाईवे पर लोगों को बेवजह की तकलीफ देने से भी रोकने का वादा किया।

मेनिफेस्टों में क्या-क्या घोषणाएं

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मेनिफेस्टों में आर्टिकल 370 और 35 ए की बहाली, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को फिर से तैयार करना और राजनीतिक कैदियों की रिहाई पर भी फोकस किया गया है। पब्लिक सेफ्टी एक्ट को रद्द किया जाएगा। नौकरियों की बहाली। बिजली और पानी की समस्या को दूर करना और 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया गया है।

370 हटने के बाद आखिर कितनी बदल चुकी जम्मू-कश्मीर की विधानसभा? चुनाव से पहले जानिए सारी डिटेल

इतना ही नहीं गरीब महिलाओं को 5,000 हर महीने, ईडब्ल्यूएस परिवारों को हर साल 12 गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। नशीली दवाओं की लत के खिलाफ युद्ध। खेती और बागवानी और बढ़ावा देना भी मेनिफेस्टों में शामिल किया गया है। कैंसर और हार्ट जैसी बीमारियों के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। श्रीनगर और जम्मू के शहरों में भीड़भाड़ कम करने के लिए भी खास गारंटी दी गई है। एनसी ने सभी महिलाओं को यूनिवर्सिटी लेवल तक और सभी पुरुषों को कॉलेज लेवल तक फ्री शिक्षा देने का भी वादा किया।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए तीन फेज में चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। इन सभी के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घोषणापत्र का पूरा का पूरा खाका बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर और वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में पार्टी के श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया था। संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…