जम्मू और कश्मीर के बालामुला स्थित सोपोर में सोमवार को आतंकियों ने पार्षदों की बैठक में हमला कर दिया। घटना में एक पार्षद और एक पीएसओ की मौत हो गई। वहीं, BJP की बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान इस हमले में बाल-बाल बच गईं।
समाचार एजेंसी ANI ने इस बाबत कश्मीर के आईजी विजय कुमार के हवाले से बताया कि एक पार्षद व एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं, एक और काउंसलर इस आतंकी हमले में जख्मी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।
इसी बीच, जम्मू और कश्मीर पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “आतंकियों ने सोपोर के निगम दफ्तर पर फायरिंग कर दी थी। इस आतंकी घटना में पुलिस कर्मचारी शफकत अहमद और पार्षद रियाज अहमद की मौत हो गई, जबकि पार्षद शम्सुद्दीन पीर घायल हो गए। आसपास के इलाके की घेराबंदी कर गई है। बाकी जानकारी का फिलहाल इंतजार है।”
A councillor and a cop killed in a terror attack in #Kashmir‘s #Sopore. @ashraf_wani tells you more about it.#ReporterDiary
More Videos: https://t.co/FAHzdk9TO8 pic.twitter.com/6ZHwvHPhKO— IndiaToday (@IndiaToday) March 29, 2021