जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के मजालाता इलाके में 3 संदिग्धों को आर्मी यूनिफॉर्म में देखा गया है। संदिग्धों को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पूरे इलाके सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
यह इलाका जिला उधमपुर के अंतर्गत आता है जहां घने जंगल हैं। रविवार तड़के सुबह 4.30 बजे के करीब इन तीनों संदिग्धों को गांववालों ने देखा था जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिसवालों को दी। आसपास के गांवों में सेना और पुलिस की विशेष टीमें जंगलों में उतरी हुई हैं और गाववालों से संदिग्धों के हुलिए और उम्र के बारे में तमाम तरह की जानकारी ली जा रही है। इस इलाके के आगे ही उधमपुर रेलवे स्टेशन और सेना का कैंप है। पुलिस और सेना संदिग्धों की तालाश में जुटी है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।