जम्मू-कश्मीर के गर्वनर सत्य पाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल को पॉलिटिकिल जुवेनाइल (सियासी नौसीखिया) करार देते हुआ कहा कि वह आर्टिकल 370 के हिमायती हैं और चुनाव में लोग उन्हें जूतों से पीटेंगे। बुधवार (28 अगस्त 2019) को जम्मू-कश्मीर के हालातों की जानकारी देते हुए गर्वनर ने कहा ‘राहुल गांधी ने पॉलिटिकिल जुवेनाइल की तरह बर्ताव किया। आज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान के पत्र में उनके बयान दर्ज हैं। जिस वक्त देश में चुनाव आयेगा उनके विरोधी को कहने की जरूरत नही होगी वो बस यह कह देंगे की वे (राहुल) 370 के हिमायती हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।’

इस महीने पांच तारीख को केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किए जाने के बाद पहली बार पत्रकार वार्ता कर रहे मलिक ने आगे कहा ‘उनके नेता (अधीर रंजन चौधरी) कश्मीर को यूएन से जोड़ रहे थे तब भी वह संसद में बैठकर चुपचाप सुन रहे थे अगर वह एक लीडर हैं तो उन्हें तुरंत अपने नेता को इसके लिए रोकना चाहिए था।’

मालूम हो कि पाकिस्तान सरकार द्वारा कश्मीर मुद्दे पर यूएन को कथित तौर पर की गई शिकायत में राहुल के एक बयान को इस्तेमाल करने से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। पार्टी और स्वयं राहुल गांधी ने अपने बयान को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर सफाई दी है। राहुल ने कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता।

वहीं आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद मुख्यधारा के सियासतदानों को हिरासत में रखने को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह कहते हुए न्यायोचित ठहराने की कोशिश की कि जितना ज्यादा वक्त वे जेल में रहेंगे उन्हें उतना ही राजनीतिक फायदा मिलेगा। सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया हुआ है।