CAA Protest: आम आदमी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आंख में चोट लगने से घायल हुए जामिया के छात्र को पांच लाख रुपये की सहायता राशि और दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी दी जाएगी। ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि वह जामिया में एलएलएम के छात्र मिन्हाजुद्दीन से गुरुवार (19 दिसंबर) को मिलेंगे और उसे सहायता राशि तथा नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

हिंसक प्रदर्शन में लगी थी चोट: बता दें कि रविवार (15 दिसंबर) को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी बड़ी तदाद में एकत्र हो गए और यूनिवर्सिटी से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे। जिसे नियत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चलानी शुरू कर दी। इसके विरोध में छात्रों ने भी जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान कुछ छात्रों को गंभीर रुप से चोटे आई है। जिनका इलाज अभी चल रहा है।इसी दौरान मिन्हाजुद्दीन को चोट लगी थी।

Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था: गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एफआईआर में कहा गया है कि ये सभी स्थानीय नेता और छात्र नेता प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। साथ ही एफआईआर में कहा गया है कि ये लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन जारी: बता दें कि  जामिया में प्रदर्शन के बाद से पूरे देश में इस कानून का विरोध हो रहा है।  उत्तर प्रदेश के संभल में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन निगम की दो बसों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि  चौधरी सराय इलाके में एक बस में आग लगा दी गयी जबकि दूसरी बस में तोड़फोड़ की गयी ।