Jalaun Lok Sabha Election 2024 Date, Candidates Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बीजेपी समेत सपा-कांग्रेस यूपी में काफी एक्टिव हैं। सपा और कांग्रेस तो इस बार एक साथ पीडीए (PDA Alliance) के तहत चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। बीजेपी ने यूपी के लिए 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उन सीटों के नाम का एलान ज्यादा है, जहां से बीजेपी लंबे वक्त तक जीतती रही है और वैसी ही एक सीट बुंदेलखंड क्षेत्र की जालौन लोकसभा सीट (Jalaun Lok Sabha Seat Elections) भी है। पिछली बार यह सीट बीजेपी के नाम रही थी।

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी 

जालौन लोकसभा सीट बुंदेलखंड के लिहाज से बीजेपी के लिए काफी अहम रही है। पार्टी लंबे वक्त तक इस सीट से दूर थी और राम लहर के दौरान ही बीजेपी को यहां जीत मिली थी। 6 बार बीजेपी इस सीट पर धमाकेदार चुनाव जीत चुकी है। इस बार बीजेपी ने सीटिंग सांसद भानु प्रताप वर्मा को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो कि लंबे वक्त से जीतते आ रहे हैं। सपा की तरफ से इस सीट पर नारायण दास अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीएसपी ने सुरेश चंद्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है।

क्रम संंख्याकानपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीभानु प्रताप सिंह वर्मा
2समाजवादी पार्टी+कांग्रेसनारायणदास अहिरवार
3बसपासुरेश चंद्र गौतम

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो जालौन की इस लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह की जीत हुई थी। वहीं दूसरे नंबर पर सपा-बसपा गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अजय सिंह दूसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस बृजलाल खबरी रहे थे।

क्रम संख्याजालौन लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीभानु प्रताप सिहं वर्मा581,763जीत
2बीएसपीअजय सिंह (पंकज)4,23,386हार
3कांग्रेसबृजलाल खबरी89,606हार

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी लहर में जालौन की लोकसभा सीट बीजेपी के ही भानु प्रताप सिंह वर्मा के पास ही रही थी। 2014 में बसपा प्रत्याशी बृजलाल खबरी रहे थे। तीसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी धनश्याम अनुरागी रहे थे।

क्रम संख्याजालौन लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीभानुप्रताप सिंह वर्मा5,48,631जीत
2बसपाबृजलाल खबरी2,61,429हार
3सपाघनश्याम अनुरागी1,80,921हार

2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजों की बात करें तो यह सीट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर बसपा नेता तिलक चंद्र अहिरवार और तीसरे नंबर पर बीजेपी नेता भानु प्रताप सिंह वर्मा रहे थे, लेकिन मोदी लहर ने उनकी किस्मत ऐसी पलटी की 2009 में जो बीजेपी को वोट प्रतिशत 16 से बढ़कर 2014 के दौरान 49 प्रतिशत तक चला गया था। 

क्रम संख्याजालौन लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1समाजवादी पार्टीघनश्याम अनुरागी283,023जीत
2बीएसपीतिलक चंद्र अहिरवार271,614हार
3बीजेपी भानु प्रताप सिंह वर्मा 131,259हार

कैसा है जालौन लोकसभा सीट का जातिगत समीकरण 

जालौन की लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। जालौन को ऋषि जलवान की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर साक्षरता दर 73.7 है। जनसंख्या के मामले में ये यूपी में 57वें नंबर पर आता है। यहां की आबादी 26 लाख 25 हजार 771 है।