कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न का मामला भारत में भी तूल पकड़ रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कनाडा के लिए अच्छा नहीं है, रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है। सोशल मीडिया पर झांकी का एक वीडियो भी सामने आया था, जहां दिवंगत इंदिरा गांधी को खून से सनी साड़ी में दिखाया गया था।
यह वोट बैंक की राजनीति है- एस जयशंकर
पीएम मोदी के विदेश नीति के 9 साल पूरे होने पर गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डॉ एस जयशंकर ने कनाडा में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न की खबरों पर कहा, “मुझे लगता है कि इसमें एक बड़ा मुद्दा शामिल है। साफ तौर पर हमें वोट बैंक की राजनीति के अलावा यह समझ नहीं आ रहा है कि कोई ऐसा क्यों करेगा। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा छुपा हुआ मुद्दा है जो अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दिया जाता है। मुझे लगता है कि यह रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है, कनाडा के लिए अच्छा नहीं है।”
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती झांकी
दरअसल, कनाडा के ब्रैंपटन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख बॉडीगार्ड द्वारा हत्या को दर्शाती एक झांकी निकालने का मामले सामने आया है। खालिस्तान समर्थकों की इस झांकी में दो सिख गनमैन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को गोली मारते दिखाई दे रहे हैं। ये झांकी 4 जून को ब्रैंपटन में एक सिख परेड का हिस्सा थी जिसमें खालिस्तान के झंडे को दर्शाया गया था। पोस्टर में लिखा था ये है बदला।
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने की निंदा
झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और साल 1984 के सिख दंगों के बैनर भी लगे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने ट्वीट कर खेद जताया। उन्होंने कहा, ”कनाडा में इस झांकी की खबरों से स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था। नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। मैं स्पष्ट रूप से इन गतिविधियों की निंदा करता हूं।”
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाले जाने की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह आग्रह किया।
