Trump India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव के बयान ने कांग्रेस को केंद्र सरकार पर हमले का मौका दे दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उशाकोव के बयान के हवाले से सवाल पूछा है कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाया जाना चाहिए। बताना होगा कि उशाकोव ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर भी चर्चा हुई थी।

उशाकोव ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था और इस वजह से दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। बताया गया कि पुतिन और ट्रंप के बीच लगभग 70 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई।

जयराम रमेश ने कहा, “हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सच्चाई को सामने रखें, वह अमेरिका की भूमिका पर पूरी तरह चुप हैं…यह बात हैरान करने वाली है कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन भारत और पाकिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं।”

पुतिन के सामने गिड़गिड़ाए PAK PM शहबाज, विशेष दूत से भिजवाई ‘मदद’ की चिट्ठी

जयराम रमेश ने आगे कहा, “सच्चाई क्या है…क्या ऑपरेशन सिंदूर बंद हो गया है, क्या प्रधानमंत्री ने सरेंडर कर दिया है, हम सेना की रणनीति पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। हमारे सवाल राजनीतिक हैं, प्रधानमंत्री ने क्या राजनीतिक निर्देश दिए थे?”

ट्रंप कई बार कर चुके हैं सीजफायर का दावा

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार इस बात का दावा कर चुके हैं कि सीजफायर करवाने में उनकी अहम भूमिका रही है। ट्रंप कह चुके हैं कि अमेरिका ने ही भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका।

इसे लेकर कांग्रेस बार-बार और लगातार सवाल उठाती रही है लेकिन भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी। भारत ने कहा है कि दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने का फैसला डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुआ था और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने पहले भारत के डीजीएमओ को फोन किया था।

यह भी पढ़ें- क्या सीजफायर में थी ट्रंप की कोई भूमिका?