अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद से कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। कांग्रेस ने सवाल उठाए कि किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति ने हमारे देश के मुद्दे पर पहले जानकारी दी। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने भी अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। जयराम ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “पिछले 11 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत को समझाया और युद्धविराम करवाया लेकिन उनके दोस्त पीएम मोदी चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं। डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दोनों की तारीफ करते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही स्तर पर हैं। यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए।”

जयराम रमेश ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

जयराम ने आगे कहा, “पीएम चुप क्यों हैं? जब ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ऑपरेशन सिंदूर चार दिनों के भीतर समाप्त हो गया तो पूरा देश हैरान रह गया। पीएम मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। वह इन मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। अब, वह कहते हैं कि वे प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं।”

वहीं, बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने पूरे होने पर जयराम रमेश ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार कब पकड़े जाएंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि एक महीना होने जा रहा है लेकिन आतंकी कहां हैं? अब तक पहलगाम हमले के आतंकी नहीं पकड़े गए हैं।

‘एक महीना होने वाला है, पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं…’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार से पूछा सीधा सवाल

कांग्रेस ने पाकिस्तान को लेकर बीजेपी पर उठाए सवाल

वहीं, दूसरी ओर सिंधु जल संधि से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम जोड़ने पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था। जयराम रमेश ने कहा था, “पाकिस्तान को क्लीन चिट किसने दी, जिन्ना साहब को क्लीन चिट किसने दी, लालकृष्ण आडवाणी ने दी, जिन्ना साहब की तारीफ किसने की जसवंत सिंह ने की। लाहौर बस यात्रा किसने निकाली, अटल बिहारी वाजपेयी ने निकाली। नवाज शरीफ के साथ ब्रेकफास्ट करने कौन गए थे नरेंद्र मोदी गए थे, आम किसने भेजा था, शॉल किसने भेजा था नरेंद्र मोदी ने भेजा था।”

एस जयशंकर ने दिया जवाब

इस मुद्दे पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने के बारे में भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका समेत हर देश को यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी बंद करना चाहता है तो उसे भारत के जनरल को बुलाकर यह कहना होगा। नीदरलैंड स्थित एनओएस को दिए गए इंटरव्यू में जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उनसे बात की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब दो देश आपस में भिड़ते हैं तो यह स्वाभाविक है कि देश एक-दूसरे को फोन करें। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स