रविवार का दिन दो राज्यों के लिए बेहद दुखद रहा। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य और दो सगे भाई शामिल हैं।

जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। रायसर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा नेकावाला टोल के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब कार सवार परिवार खाटूश्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), बहू प्रियांशी (30) और छह महीने की पोती के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान घूमने आए थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे।

पुलिस का अनुमान है कि यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बिजनौर में दो भाइयों की गई जान

उधर, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक और दर्दनाक हादसा हुआ। खेत से घर लौट रहे दो सगे भाइयों की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।

स्योहारा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गांव गोवर्धनपुर निवासी महेन्द्र (40) और उनके छोटे भाई भूपेन्द्र (30) मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी सुल्तानपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है। इन दोनों हादसों ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम कितने सतर्क हैं। ओवरटेक की जल्दबाज़ी और तेज रफ्तार अब भी लोगों की जान ले रही है।