Operation Sindoor: भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सराहना की। यह हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद हुआ है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमलों की पुष्टि करते हुए सबसे पहले एक पोस्ट में लिखा: ‘भारत माता की जय।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर सेना की सराहना की। उन्होंने लिखा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!” असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा , आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान उन प्रमुख हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने स्ट्राइक के बाद “जय हिंद” लिखा।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक पोस्ट में कहा, “22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 7 मई: मोदी ने बता दिया।” वह पहलगाम हमले में जीवित बचे कुछ लोगों के बयानों का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने उनसे कहा था कि “जाओ और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को बताओ” कि उनके साथ क्या हुआ था। तिवारी ने कहा कि भारत माता की जय, आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा। जय हिंद!

पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत और हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “साहस, तेज और संयम ही भारत के सैनिक हैं। उनकी जीत शाश्वत हो, भारत माता की जय हो। जहां भारत की सेना है, वहां साहस, तेज और अनुशासन है…जय भारत माता की।”

शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “आपने धर्म के बारे में पूछा था, अब अपना कर्म भोगो ~ भारतीय सेना।” कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद।”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर निशाना साधते हुए कहा, “जय हिंद! यहां न तो आतंक होना चाहिए और न ही अलगाववाद! हमें अपने बहादुर सैनिकों और भारतीय सेना पर गर्व है।” उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”

यह भी पढ़ें-

एअर इंडिया ने इन शहरों के लिए आज दोपहर 12 बजे तक उड़ानें की रद्द, यात्रा से पहले चेक करें डिटेल

‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बोल देना और आज मोदी ने बता दिया…’, Operation Sindoor पर बोले J&K के पूर्व डिप्टी CM

(इंडियन एक्सप्रेस के लिए जतिन आनंद और लालमणि वर्मा की रिपोर्ट)