देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राधाकृष्णन ने विपक्ष की उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया है। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक राधाकृष्णन को बधाई दे रहे हैं। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी है और उनके आने वाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।
धनखड़ ने क्या कहा?
जगदीप धनखड़ ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए पत्र में लिखा, “आदर्श राधाकृष्णन जी, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से के निवास भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर हार्दिक बधाई। इस गरिमामय पद पर आपकी नियुक्ति हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। सार्वजनिक जीवन में आपके विशाल अनुभव को देखते हुए आपके नेतृत्व में यह गरिमामय पद निश्चित रूप से और अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपके सफल कार्यकाल और हमारे महान राष्ट्र की सेवा के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। वह हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।”
उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?
कांग्रेस का बयान
वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा भले ही आंकड़ों के लिहाज से जीत गई है, लेकिन वास्तव में उसकी नैतिक और राजनीतिक दोनों हार हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह भी कहा कि विपक्ष एकजुट रहा और उसका प्रदर्शन सम्मानजनक था। जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया, “उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा। इसका प्रदर्शन निस्संदेह अत्यंत सम्मानजनक रहा है। इसके संयुक्त उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को 40 प्रतिशत वोट मिले। 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को 26 प्रतिशत वोट मिले थे।”
किसको कितने वोट?
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 और विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक पोस्टल बैलट) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ।