Jagannath Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद रविवार सुबह 4 बजे भगदड़ मच गई। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। सरकार के मुताबिक घायलों का आंकड़ा 50 से ज्यादा है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। सीएम मोहन चरण माझी ने इस घटना को माफी मांगी है और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एक्शन की बात कही है। करीब 4 बजे भगदड़ मच गई है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 घायल हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर है।
इस मामले में डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर और एसपी के तबादले के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा ने नए एसपी का कार्यभार संभाला है।
‘भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया लेकिन…’, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटना को बताया अक्षम्य
रथयात्रा में हुई भगदड़ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए। यह त्रासदी शुक्रवार को यात्रा के दौरान 500 भक्तों के घायल होने की रिपोर्ट के बाद हुई है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। मैं सभी घायल भक्तों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इस त्रासदी के लिए जिस लापरवाही और कुप्रबंधन की आवश्यकता थी, वह अक्षम्य है। राज्य सरकार और अधिकारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार गंभीर चूक की गहन जांच करनी चाहिए। सार्वजनिक सुरक्षा और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करना सर्वोपरि है, खासकर पूर्व नियोजित उत्सवों के दौरान। इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
राहुल गांधी ने भीड़ के प्रबंधन को लेकर उठाए सवाल
इसके अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना बेहद खराब है। संत शोकपत परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायल भिक्षुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। ओडिशा सरकार से अपील है कि रिलीफ जॉब्स में तेजी से बढ़ोतरी और कांग्रेस के नेताओं से आग्रह है कि इसमें हर संभव मदद करें। यह त्रासदी एक गंभीर चेतावनी है – ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की बैठक से तैयारी और समीक्षा होनी चाहिए। जीवन की रक्षा सर्वोपरि है, और इस जिम्मेदारी में कोई गलती नहीं है।”
कांग्रेस प्रभारी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
इस मुद्दे पर पुरी रथ यात्रा भगदड़ पर राज्य कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। लाखों लोग रथ यात्रा में शामिल हुए थे। राज्य सरकार को व्यवस्थाएं ठीक से करनी चाहिए थीं ताकि भगदड़ न मचे। सुरक्षा और व्यवस्था में चूक हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे।
Air India Express की फ्लाइट में नशेड़ी यात्रा ने जमकर काटा बवाल, एयर हॉस्टेस के साथ की ‘गंदी हरकत’