दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और सियासी पारा अब काफी बढ़ गया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार कटाक्ष करते हुए एक वीडियो साझा किया है। जिसमें ‘शीशमहल’, ड्रग्स, कथित शराब घोटाला और दिल्ली के हालात पर बात की गई है। बीजेपी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाए थे और इस बंगले को ‘शीशमहल’ कहा था। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने बंगला खाली कर दिया था।

बीजेपी के वीडियो में क्या है?

बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मशहूर सिंगर हनी सिंह के गाने की धुन का इस्तेमाल किया गया है और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ‘MILLIONAIRE’ कहा गया है। एक और वीडियो में ‘शीशमहल’ (बंगले) को लेकर वीडियो आया है। वीडियो आप यहां देख सकते हैं;

बीजेपी दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले वीडियो के साथ लिखा, “केजरीवाल का 7-Star वाला शीशमहल, खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की वीडियो सामने आ गई है…देख कर आप दंग रह जाएंगे।” आगे लिखा है,”खुद को ढोल पीट पीट कर आम आदमी बताने वाले केजरीवाल के आलीशान महल को देखिए। गाड़ी, बंगला, सुरक्षा न लूंगा कहने वाले केजरीवाल के इस महल और इस महल में मौजूद शानो शौकत को देखिए वाह केजरीवाल, घर नहीं लूंगा कहा और 7 स्टार रिजॉर्ट बना डाला? आम आदमी के इस महल में सुविधाएं देखिए।” इस वीडियो में अलग-अलग कमरों, किचन, वॉशरूम सबकुछ दिखाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने कहा था कि इस ‘शीशमहल’ को बनाने के लिए नियमों को तोड़कर आसपास के कई बंगलों को इसमें मिला लिया गया था। 10 हजार गज के बंगले को 35 हजार गज का बना दिया गया था।

 6 फ्लैग स्टाफ रोड से सटे 45 और 47 राजपुर रोड स्थित 8 टाइप-V के फ्लैट तोड़कर और 8-A और 8-B के दो बंगलो को मिलाकर शीशमहल को लगभग 35000 गज (8 एकड़) के विशाल क्षेत्र में आलीशान महल में तब्दील कर दिया गया था। यह आरोप बीजेपी की ओर से सामने आए थे।