गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल पार्टी छोड़ चुके हैं। पार्टी छोड़ने वाले अन्य नेताओं की तरह ही पटेल अब कांग्रेस और राहुल गांधी की बुराई कर रहे हैं और बीजेपी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल अभी तक घोषित रूप से बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उनके बयानों को देखकर ये अटकलें लगाईं जा रही हैं कि वो भाजपा में जा सकते हैं। इसी बीच हार्दिक के पुराने ट्वीट को लेकर कांग्रेस के नेता उनपर निशाना साध रहे हैं।

इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने हार्दिक के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि अब चश्मा लगाकर ही बीजेपी को ज्वॉइन करेंगे। दरअसल हार्दिक जब कांग्रेस में थे तो बीजेपी पर काफी हमलावर रहते थे, उनकी राजनीति की शुरुआत ही गुजरात में बीजेपी के विरोध से हुई थी। हार्दिक ने तब लिखा था- “हिन्दू-मुस्लिम का चश्मा हटाकर देखो, भाजपा बिलकुल नंगी और बेशर्म नजर आएगी।”

हार्दिक के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए बीवी श्रीनिवास ने उनपर निशाना साधा है। हालांकि श्रीनिवास ही नहीं अन्य यूजर भी हार्दिक पर तंज कसते हुए देखे जा सकते हैं। प्रवीण उप्पल (@Uppalsconcept) नाम के यूजर ने लिखा- “भाजपा एक गटर पार्टी बन गई है। हर भ्रष्ट नेता जो भाजपा को गाली देता था, भाजपा मे शामिल हो रहा है। न भाजपा का कोई आदर्श है, न कोई संस्कार। कांग्रेस को खत्म करते-करते भाजपा खुद कांग्रेस बन गई है और यहीं से भाजपा का पतन शुरू हो गया है। भाजपा ने सत्ता के लिए हिन्दू समाज को भी बांट दिया”।

एक अन्य यूजर परवेज (@IncParvez) ने लिखा- “पानी का जहाज जब समुद्र के बीच लहरों से लड़ रहा होता है तो एक या उससे अधिक बार लहरें जहाज में पानी फेंक देती हैं। पानी के पड़ते ही डूबने के डर से चूहे सबसे पहले निकल कर भागना शुरू कर देते हैं। लड़ने वाले को योद्धा कहते हैं, भागने वाले को कायर”।

बता दें कि हार्दिक कांग्रेस से नाराज चल रहे थे, कई बार गुजरात के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी भी कर चुके थे। काफी पहले से अटकलें थीं कि वो कांग्रेस छोड़ सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने दो दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे किया और राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।