विवादित बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने अब बिहार के छात्रों के खिलाफ बयान दिया है। कोटा के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिंह ने शुक्रवार (13 मई) को कहा, ‘बिहार के छात्रों ने कोटा में अपराध का वातावरण बना दिया है। इन्हीं की वजह से क्राइम बढ़ गया है। अगर अपराध को कम करना है तो इन आपराधिक बिहारी छात्रों को कोटा से निकालना होगा।’ विधायक गुरुवार को कोटा में दो छात्र गुटों में हुए झड़प पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। इस झड़प में एक छात्र की मौत और एक घायल हो गया था। मृतक और घायल छात्र बिहार से ताल्लुक रखते हैं।
For security in Kota it is necessary that these criminal students from Bihar are asked to leave-BJP MLA Bhawani Singh
— ANI (@ANI_news) May 13, 2016
इससे पहले अप्रैल में भवानी सिंह ने कहा था, ‘बंटवारे के वक्त जब पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र घोषित हो गया था उस वक्त हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था। ऐसा नहीं करने की भूल का खमियाजा अब पूरे देश को झेलना पड़ रहा है। कुछ राष्ट्र विरोधी लोग जगह-जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वंदे मातरम् नहीं बोलकर राष्ट्र का अपमान कर रहे हैं।’
Read Also: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- अब नहीं रहेगा बिहारी VS बाहरी का झगड़ा
पिछले साल जून में भवानी सिंह ने दौपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने का विरोध किया था। उन्होंने इसके पीछे तर्क किया था कि इससे अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधी भाग पाने में कामयाब हो जाते हैं।