भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय ही उन्हें इस बात का पता चला है। इसरो चीफ ने बताया कि उन्हें आदित्य मिशन के लॉन्चिंग के तुरंत बाद स्कैन कराना पड़ा और तब इस बीमारी का पता चला। हालांकि सोमनाथ ने बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं और दवाइयां चल रही हैं।

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के दौरान इसरो चीफ को हुई थी परेशानी

एक इंटरव्यू के दौरान सोमनाथ ने बताया कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के दौरान भी उन्हें परेशानी हुई थी और इसकी जानकारी उनके साथी वैज्ञानिकों को भी थी। सभी परेशान हो गए थे लेकिन उन्होंने पूरी तरह से हालात को संभाला और वैज्ञानिकों का समर्थन किया।

इंटरव्यू के दौरान सोमनाथ ने कहा कि आदित्य L 1 की लॉन्चिंग के दिन वह रुटीन चेकअप के लिए गए थे। इसके बाद स्कैनिंग हुई और पता चला कि उन्हें पेट का कैंसर हुआ है। उनके परिवार में भी सभी डर गए और उसके बाद उन्हें इलाज और जांच के लिए चेन्नई जाना पड़ा। जांच के बाद पता चला कि उन्हें यह बीमारी जेनेटिकली मिली है।

इसरो चीफ का परिवार भी था परेशान

सोमनाथ ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जैसे ही उन्हें कैंसर का पता चला, उनका परिवार भी परेशान हो गया। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लिए झटका था लेकिन अब मैं कैंसर और उसके इलाज को एक समाधान मानता हूं। इसरो चीफ ने कहा कि अब मैं ठीक हूं और दवाइयां चल रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इलाज में काफी समय लगेगा लेकिन मेरे साथी और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया।

सोमनाथ के कहा कि मेरे लगातार मेडिकल चेकअप हो रहे हैं, लेकिन मैं पूरी तरह से ठीक हूं। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान इसरो के मिशन पर है और आगे के सारे मिशन पूरा करके ही दम दूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्हें बीमारी का पता चला था, तो वह चार दिन तक अस्पताल में रहे थे। लेकिन पांचवें दिन उन्होंने ऑफिस ज्वाइन कर लिया।