इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के छह दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को वह अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच के दौरान चौंक पड़े। दरअसल लंच के दौरान लाइव बैंड ने श्री420 का लोकप्रिय गाना ‘इचक दाना-बीचक दाना’ बजाया जिसे सुन हॉल में मौजूद सभी मेहमान चौंक पड़े। इजरायली शिष्टमंडल के अधिकतर लोगों ने कहा कि वे इस गाने को पहचानते हैं। 1955 में आई राजकपूर की फिल्म श्री420 के इस गाने को नरगिस पर फिल्माया गया है। गाने को लता मंगेश्कर और किशोर कुमार ने गाया था। विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने मीडिया को बताया कि पुराना गाना सुन इजरायल के मेहमान बेहद खुश दिखे।
बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ये भी कहा कि वे पीएम मोदी के साथ योगा करना चाहते हैं। मोदी की मेहमाननवाजी से खुश नेतन्याहू ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा भी कि वे और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं। नेतन्याहू मंगलवार को आगरा जाएंगे। यहां वे पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।
नेतन्याहू 18 जनवरी को मुंबई जाएंगे। यहां वे यहां शलोम बॉलीवुड इवेंट में शिरकत करेंगे। नेतन्याहू ने कहा है कि वे इस कार्यक्रम में जाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। नेतन्याहू ने कहा कि मुझे भारत में भरोसा है। मैं यहां आया हूं ताकि इजरायल पर भरोसा करने के लिए नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा कर सकूं। एम मोदी, मेरे प्यारे दोस्त, इजरायल के दोस्त आपकी शानदार दोस्ती और मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया।

