Delhi Israel Embassy Blast News: नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, धमाके में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं है। सूत्रों के अनुसार, जहां विस्फोट हुआ है वहां लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गश्त बढ़ा दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर NIA और एनएसजी की टीम पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस 1000 सीसीटीवी की जांच कर रही है।

फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, धमाके वाली जगह के पास इजरायली दूतावास के राजदूत को टाइप किया हुआ एक लेटर मिला है। वह लेटर इजरायली झंडे में लिपटा हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि अंग्रेजी में लिखे गए लेटर में इजरायली कार्रवाई के बारे में बात की गई है और ‘बदला लेने’ का जिक्र किया गया है। इसके यह भी जानकारी सामने आई है कि “सर अल्लाह रेजिस्टेंस” ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। वहीं विस्फोट के बाद इलाके में थोड़ी देर के लिए घेराबंदी कर दी गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने धमाके की जांच शुरू कर दी है।

इजरायल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी किया ट्रैवल एडवाइजरी

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इजरायल ने शक जाहिर किया है किया कि इजरायली दूतावास के पास हुआ विस्फोट आतंकवादी हमला भी हो सकता है। दरअसल, दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइल के दूतावास के पास मंगलवार शाम एक विस्फोट हुआ और घटनास्थल के पास इजराइली राजदूत को एक लेटर मिला। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट के संबंध में इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अब भी स्थिति की जांच कर रही हैं। ’’

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने ट्रैवल एडवाइजरी इसी घटना को देखते हुए किया है। इजराइली नागरिकों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों (मॉल अथवा बाजार) पर जाने से बचने और ऐसे स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है जो यहूदियों या इजरायलियों से किसी प्रकार से जुड़े हों। एडवाइजरी में इजरायली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचने, बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने के साथ ही सोशल मीडिया पर किसी यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।