मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा के ऊपर हुए कथित जानलेवा हमले ने पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने संपत्ति विवाद के कारण अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के मकसद से पूरा प्लान बनाया था। इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान शायर के भाई इस्माइल राणा ने दावा करते हुए कहा कि मुनव्वर राणा के बच्चे ही उन्हें तबाह कर रहे हैं। कोई राज्यसभा का सपना पाले बैठा है तो कोई टिकट चाहता है।

मुनव्वर राणा के भाई इस्माइल राणा ने टीवी चैनल रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उनके बेटे के द्वारा रची गई साजिश में चाचा और भतीजा धारा 307 के अंदर जेल चले गए होते तो उनको प्रशासन और पुलिस भी अच्छा लगता, ना उनको इनमें हिंदू-मुसलमान लगता और ना ही राजनीति होती। साथ ही इस्माइल राणा ने कहा कि मुनव्वर राणा की तीन लड़कियां और लड़के इनको तबाह करने में जुटे हुए हैं, क्योंकि कोई राज्यसभा का सपना देख रहा है तो कोई समाजवादी पार्टी से टिकट चाहता है। 

आगे इस्माइल राणा ने कहा कि मुनव्वर राणा ने जो पिछले दिनों कहा था कि योगी आदित्यनाथ उन्हें मरवा सकते हैं। दरअसल ये उनकी भाषा नहीं है, ये उनकी बड़ी बेटी सुमैया राणा की भाषा है। मुनव्वर राणा के बीबी और बच्चे उनका ठीक ढंग से फायदा उठाना चाहते हैं क्योंकि ये जानते हैं कि वे ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं।

बता दें कि बीते 28 जून को रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर हमला किया था। तबरेज की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गई थी। आरोपियों ने रायबरेली के एक पेट्रोल पंप पर 2 राउंड फायर किए थे और गोलियां तबरेज की गाड़ी में लगीं थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। तबरेज ने अपने चाचा इस्माइल और उनके बेटों पर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 

हालांकि पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि तबरेज ने अपने चाचा की संपत्ति को 85 लाख रुपए में बेच दिया था। तबरेज के चचेरे भाइयों ने इस मामले में आपत्ति जताई थी। तबरेज ने अपने भाइयों को पैसा नहीं लौटाने के मकसद से खुद के ऊपर फर्जी हमले की साजिश रची थी और खुद ही शूटरों से हमला करवाया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि तबरेज राणा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई पर मुनव्वर राणा के परिवार के लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। दरअसल गुरुवार देर रात को तबरेज की खोजबीन के लिए यूपी पुलिस मुनव्वर राणा के घर में घुस गई थी। मुनव्वर राणा की बेटी ने प्रशासन पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया था और कहा था कि पुलिस बिना सर्च वारंट के घर में घुस गई। पुलिस ने उसके बीमार पिता को भी परेशान किया और घर के सदस्यों के मोबाइल तक छीन लिए।