दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने ISIS के मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है। रिजवान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था। रिजवान के सिर पर तीन लाख रुपये का नकद इनाम था। पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से रिजवान जुड़ा था। आईएसआईएस से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण रिजवान के सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम था।

रिजवान पर था 3 लाख रुपये का इनाम

पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल में अहम भूमिका के लिए अधिकारियों ने रिजवान पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा अन्य आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता की जांच चल रही है।

सूत्रों ने बताया कि रिजवान को शुक्रवार तड़के दिल्ली-फरीदाबाद सीमा से हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया है। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रिजवान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए छापेमारी जारी है। रिज़वान और दो अन्य आतंकी मोस्ट वांटेड सूची में थे। उनमें से एक शहनवाज को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था, जबकि अब्दुल्ला उर्फ ​​​​डायपरवाला अभी भी फरार है।

370 खत्म, सरकार की नई योजना… फिर भी इन 7 वजहों से जम्मू-कश्मीर के विकास को नहीं मिल रही रफ्तार

रिजवान ने की थी रेकी

बता दें कि पुलिस के अनुसार रिजवान ने दिल्ली के कुछ वीआईपी इलाको की रिजवान ने रेकी की थी। पुलिस को शक है कि रिजवान 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने आतंकी रिजवान को 2018 में भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था।

बता दें कि देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट और अन्य इलाकों में मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर चिपकाए थे। इसको लेकर सब-इंस्पेक्टर कोमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “हम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 15 के मद्देनजर आतंकवादियों के पोस्टर लगा रहे हैं।”