संसद में गुरुवार को इशरत जहां केस पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी को मरवाने की कोशिश की थी। भाजपा सासंद अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा कि वह मोदी को मरवाने का प्लान था और इसकी साजिश कांग्रेस ने रची थी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इशरत जहां मामले पर सरकार का पक्ष रखा। इस मामले में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए कांग्रेस ने गड़बड़ की थी।

सदन में कांग्रेस सांसदों के शोरगुल में सिंह ने कहा कि आतंकी के मुद्दे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन मैं दुख के साथ कहता हूं कि पिछली सरकार यूपीए ने इशरत जहां मामले में गड़बड़ की है। यह गड़बड़ पीएम मोदी को गहरी साजिश में फंसाने के लिए की गई थी। पहले गुजरात हाईकोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें इशरत को लश्कर का आतंकी बताया गया था। लेकिन बाद में दूसरे हलफनामे में उसके आतंकी होने की बात को कमजोर कर दिया गया। मुंबई हमलों के आरोपी ने इशरत जहां के लिए वही बातें बोली हैं जो सरकार के पहले एफिडेविट में शामिल थीं। इस मामले से संबंधित कई दस्तावेज गायब हैँ।

साथ ही सिंह ने कहा कि आतंकवाद पर हमारी सरकार किसी भी तरह की राजनीति नहीं करेगी। वह कड़े कदम उठाएगी। कांग्रेस द्वारा आतंक को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। कांग्रेस ने ही भगवा आतंकी की बात की। आतंकवाद को किसी मजहब और जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। आतंकी आतंकी होता है, उसका कोई भी धर्म नहीं होता।

इनके साथ ही पूर्व एसआईटी प्रमुख और भाजपा नेता सत्यपाल सिंह ने तत्कालिन गृहमंत्री पर इशरत जहां मामले को कवर-अप करने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने मुझे फोन करके झूठ बोलने के लिए कहा था। इस केस में जिस तरह से एसआईटी का दुरुपयोग हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ।