Iran US Row: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उन्हें नोबल पीस प्राइज देने की सिफारिश करने वाले पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। ओवैसी ने कहा कि क्या पाकिस्तान के जनरल ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच किया था? आज वे सभी बेनकाब हो गए हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘क्या इसीलिए पाकिस्तान ने नोबल पीस प्राइज के लिए कहा था और इसीलिए क्या उनका जो जनरल था ट्रंप के पास बैठकर खाना खाया था। अब सब एक्सपोज हो गए हैं। पाकिस्तान ने फोर्मल कहा ना कि हम ट्रंप के लिए नोबल पीस प्राइज बोलेंगे। तो क्या इन्होंने इसीलिए कहा था कि इनको नोबल पीस प्राइज मिलना चाहिए था। इस प्रेसिडेंट ने अपने ही संविधान का वॉयलेशन किया और यूनाइटेड नेशन चार्टर का वॉयलेशन किया है। एनपीटी का वॉयलेशन किया है।’

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला का बयान

इजरायल सरकार अपराधों को छिपाने की कोशिश कर रही – ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘अमेरिका की नीति केवल इजरायल सरकार के अपराधों को छुपाने की है। गाजा में जो हो रहा है, वह नरसंहार है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा है कि इजरायल के पास कितने परमाणु भंडार हैं। अमेरिका द्वारा ईरान में इन तीन या चार जगहों पर बमबारी करने से वे नहीं रुकेंगे।’ ओवैसी ने कहा, ‘इस आदमी (इज़रायली पीएम नेतन्याहू) ने फिलिस्तीनियों का कत्लेआम किया है। वह पश्चिमी तट और गाजा में फिलिस्तीनियों का जातीय सफाया कर रहा है। इतिहास उसे फिलिस्तीनियों के कत्लेआम के तौर पर याद रखेगा।’

भारत के लिए भी पूर्ण युद्ध के गंभीर नतीजे होंगे – ओवैसी

ओवैसी ने चेतावनी दी कि अगर इस क्षेत्र में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ता है तो भारत के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने एएनआई से कहा, ‘हमें यह भी याद रखना चाहिए कि खाड़ी और मध्य पूर्व में 16 मिलियन से ज्यादा भारतीय रहते हैं और अगर उस क्षेत्र में युद्ध छिड़ता है, जिसकी दुर्भाग्य से बहुत संभावना है, तो इसका वहां रहने वाले भारतीयों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।’ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार अमेरिका द्वारा की गई इस एकतरफा बमबारी की निंदा करेगी, जो अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है। मुझे उम्मीद है कि सरकार ईरानी परमाणु संयंत्रों पर बमबारी की निंदा करेगी, जो आज हुई है।’ परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद ईरान ने दी चेतावनी