पिछले दिनों वेबसाइट हैक होने की खबरों का आईआरसीटीसी ने खंडन किया है। आईआरसीटीसी के पीआरओ संदीप दत्‍ता ने कहा,’साइट को हैक करने का कोई प्रयास नहीं हुआ। मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बिठाई गई है।’ इससे पहले खबरें आई थीं कि आईआरसीटीसी की साइट को हैक किया गया था। इस मामले में एक व्‍यक्ति को पकड़ा भी गया है। साइट हैकिंग के चलते लाखों यूजर्स का डाटा चोरी होने की आशंका भी जताई जा रही थी। बताया जा रहा था कि साइट हैकिंग के चलते लगभग एक करोड़ यूजर्स की गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है।

Read Also: 12वीं का छात्र है रेलवे को लाखों की चपत लगाने वाला IRCTC का हैकर, 30 सेकेंड में हैक कर लेता था साइट 

दत्‍ता ने कहा कि हमने साइबर सेल से इस तथाकथित हैंकिंग कीी डिटेल देने को कहा है। आईआरसीटीसी पर रेल रिजर्वेशन के लिए रोजाना लाखों यूजर अपनी पर्सनल डिटेल भरते हैं। इनमें पैन कार्ड नंबर भी शामिल होता है। अगर आईआरसीटीसी से किसी त‍रह के डाटा हैक हुआ तो यह भारत में सबसे बड़ी हैंकिंग होगी।

Read Alsoएक कॉल पर कैंसिल होगा रेल टिकट, 24 घंटे में वापस ले सकेंगे पैसे