IRCTC Chhath Puja, Diwali 2018 Special Train: त्यौहार में घर या फिर कहीं घूमने जाना चाहते हैं? पर भारी भीड़ और ट्रेन-बस की टिकट कन्फर्म न होने को लेकर परेशान हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे और रोडवेज ने यात्रियों के लिए कुछ खास ट्रेनों व बसों का इंतजाम किया है। बुधवार (24 अक्टूबर) को इन खास ट्रेनों के नाम का ऐलान किया गया था, जिनमें गुरुवार (25 अक्टूबर) तक सैकड़ों सीटें खाली रहीं। ये सभी स्पेशन ट्रेनें 13 नवंबर तक चलेंगी, जिनमें दिल्ली से बिहार के मुजफ्फपुर, दरभंगा व जयनगर और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रेल सेवा शामिल है।
फेस्टिव सीजन में काम आएंगी ये गाड़ियां: उत्तर रेलवे के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिल्ली से दो और छह नवंबर को ‘दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिवाली स्पेशल चलाई जाएगी। इस ट्रेन का नंबर- 04070 है। यह दोपहर डेढ़ बजे चलकर छूटेगी, जबकि तीन और सात नवंबर को यह वहां से दिल्ली की ओर वापसी करेगी। ट्रेन वाया गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा व गोरखपुर होकर गुजरेगी। वहीं, दिल्ली से दरभंगा के लिए ‘नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल चलेगी। ट्रेन का नंबर- 04058 है। 11 नवंबर को ये रात 12 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जबकि रात में यह ट्रेन डेढ़ बजे वापसी करेगी। वहीं, बनारस की ओर जाने वाली खास गाड़ी का नाम- नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल है, जिसका ट्रेन नंबर- 04074 है। दिल्ली से दोपहर साढ़े तीन बजे यह रवाना होगी, जबकि सुबह में नौ बजकर 50 मिनट पर यह वापसी करेगी। जयनगर के लिए चलाई जाने वाली खास गाड़ी का नंबर 04092 है, जो नई दिल्ली से नौ बजकर 25 मिनट पर निकलेगी।
रोडवेज ने भी कसी कमर, चलाएगा 3 हजार एक्ट्रा बसें: त्योहारों के दौरान यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसलिए रोडवेज ने भी इसके लिए खास इंतजाम किए हैं। दिल्ली से लखनऊ के बीच 10 नवंबर तक 24 लग्जरी और 150 सामान्य अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी। त्योहार के दौरान इन्हें मिलाकर बसों की कुल संख्या तीन हजार के पास पहुंचेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार से इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी।
…तो इस वजह से कुछ ट्रेनें रहेंगी रद्द: एक नवंबर तक 15 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द भी रहेंगी। ऐसा ट्रेन की पटरियों की मरम्मत के कारण होगा। इस बात की पुष्टि उत्तर रेलवे भी कर चुका है। यानी एक तारीख तक बरेली प्रयाग पैसेंजर रद रहेगी। ट्रेन का नंबर 54378/54377 (अप-डाउन) है।
1 नवंबर तक और कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी?: लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251), सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर (54252, दो नवंबर तक), शाहजहांपुर-लखनऊ ईएमयू (64222, 2 नवंबर तक), सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54281), लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर (54284), लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर (54201), लखनऊ-कानपुर मेमू (64205), लखनऊ-कानपुर मेमू (64207), कानपुर मेमू (64212), कानपुर-लखनऊ मेमू (64210), प्रतापगढ़ डेमू (74201) और प्रतापगढ़ डेमू (74202)।
