IRCTC, karva chauth: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 14 अक्टूबर से ‘करवाचौथ स्पेशल’ ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें करवाचौथ त्योहार के दौरान आगरा, जोधपुर, जयपुर और जैसलमेर जैसे लोकप्रिय स्थलों को कवर करेगी। आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह आलीशन ट्रेन अपनी पहली यात्रा पर 14 अक्टूबर को रवाना होगी और 18 अक्टूबर तक चलेगी। बयान के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से रवाना होगी और जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, मेहराणगढ़ किला, जसवंत थड़ा, आमेर किला एवं सिटी पैलेस जैसे राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह दम्पतियों के लिए एक गिफ्ट है। यह एक  लाइफटाइम मैजेस्टिक टूरिस्ट ट्रेन है। अपने जीवन साथी को इस ट्रेन के जरिए एक यादगार सफर पर ले जाएं। इस ट्रेन में बुकिंग कराने पर यात्रियों को राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटकों के साथ-साथ आगरा में ताजमहल भी ले जाया जाएगा।”

आईआरसीटीसी की ओर से पेश पैकेज में साथी को किराए में 50 फीसद छूट की पेशकश की जा रही है। वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 1,02,960 रुपये और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 90,090 रुपये प्रति जोड़ा किराया निर्धारित किया गया है। आईआरसीटीसी यात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सेवाएं देगी। इसके साथ ही वह यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्मारकों और स्थानों का प्रवेश शुल्क और 10 लाख रुपये का बीमा मुहैया कराएगा।

इस ट्रेन में चार प्रथम एसी कोच हैं जिनमें 96 सीटों हैं, इसके अलावा दो द्वितीय एसी कोच होंगे जिनमें 60 सीटों होंगी, 64 मेहमानों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार और एक पेंट्री कार होगी।