Central Railway, trains between Pune and Solapur, services hit: मध्य रेलवे द्वारा की जा रही पटरियों की मरम्मत की वजह से कुछ ट्रेनों की आवाजाही एक महीने के लिए बाधित रहेगी। मध्य रेलवे दौंड और सोलापुर स्टेशनों के बीच पटरियों पर रखरखाव और मरम्मत का कार्य शुरू करने वाला है। जिसके चलते पुणे और सोलापुर के बीच ट्रेन सेवाएं 20 अक्टूबर तक सप्ताहांत पर प्रभावित रहेंगी।
पुणे डिवीजन के प्रवक्ता, मनोज झंवर के अनुसार, 20 अक्टूबर तक पुणे और सोलापुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस को हर शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया जाएगा। बाकी सप्ताह के लिए ट्रेनें निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी। इसी तरह ट्रेन नं. 71414 सोलापुर और पुणे एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार और रविवार को सोलापुर से कुर्दुवाड़ी तक चलेगी, लेकिन पुणे नहीं जाएगी। सप्ताह के बाकी दिनों में, ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सोलापुर से पुणे के लिए चलेगी।
पुणे और सोलापुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 71415 पुणे से भिग्वान तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को 20 अक्टूबर तक चलेगी। पुणे-हैदराबाद एक्सप्रेस, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, पुणे और कुर्दुवाड़ी के बीच हर शनिवार को 18 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। वही यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को अपने निर्धारित समय पर पुणे से हैदराबाद के लिए चलेगी।
ट्रेन संख्या 17014, हैदराबाद-पुणे एक्सप्रेस, हैदराबाद से कुरुदवाड़ी तक 19 अक्टूबर तक चलेगी और सप्ताहांत पर यह ट्रेन कुर्दुवाड़ी और पुणे के बीच रद्द रहेगी। अन्य दिनों में, ट्रेन अपने निर्धारित समय पर हैदराबाद से पुणे के लिए चलेगी।

