IRCTC Indian Railways: इन दिनों कांवड़ियों की भारी संख्या देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली-हरिद्वार रूट पर खास इंतजाम किए हैं। धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के ट्रिप में खासा इजाफा भी किया है। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच में भी लगाए गए हैं। रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली-हरिद्वार रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम की जरुरत पड़ी तो उसका भी उपाय किया जाएगा।

रेलवे ने कहा, 74023 दिल्ली-शामली डीईएमयू ट्रेन 17 जुलाई से 31 जुलाई तक हर रात 11 बजे शामली पहुंचने के बाद 11:02 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन अगले 2:53 घंटे यानी सुबह 1:55 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेंन संख्या 74022 हरिद्वार से रात 2:05 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 5:30 बजे शामली पहुंचेगी। यह क्रम 18 जुलाई से 1 अगस्त तक जारी रहेगा। ट्रेन शामली से 5:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और इस दौरान रुड़की, ज्वालापुर, थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी रेलवे स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रुकेगी।

रेलवे ने आगे बताया कि 64557/64560 दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू को भी हरिद्वार तक के लिए बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 64557/64560 17 से 31 जुलाई तक दिल्ली से सहारनपुर पहुंचने के बाद रात 10:10 बजे फिर सहारनपुर से चलकर सुबह 3:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 64560 18 जुलाई से 1 अगस्त तक हरिद्वार से रात 12:30 बजे चलेगी और अगली सुबह 3:15 बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी। सहारनपुर से उसी सुबह 4:55 बजे यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होगी।