Indian railway, IRCTC: भारतीय रेल की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से चलने जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल दर्जन भर रूटों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 27 सितंबर को रेलवे ट्रेनों के प्राइवेट संचालन से संबंधित मुद्दों को तय करने के लिए यातायात की अध्यक्षता में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों और रेलवे बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है।

रेलवे ने नई सरकार बनते ही अपने 100 दिन के एजेंडे में कुछ ट्रेनों को प्राइवेट ऑपरेटरों को सौंपने का फैसला किया था। इससे पहले ट्रायल के तौर पर रेलवे ने अपनी ही एक सब्सिडियरी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को दो तेजस ट्रेनों का संचालन सौंपा है। 23 सितंबर को केंद्रीय, उत्तरी, उत्तर मध्य, दक्षिण पूर्वी, दक्षिण मध्य और दक्षिणी रेलवे के सभी प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधकों को एक पत्र लिखते हुए रेलवे बोर्ड के कोचिंग के प्रधान कार्यकारी निदेशक ए मधुसूदन रेड्डी ने कहा, “100-दिवसीय कार्य योजना के तहत, मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए यात्री ट्रेनों के प्राइवेट संचालन की शुरुआत की जाए।”

रेड्डी ने कहा कि रेलवे के प्रस्ताव के तहत निजी शहरों को जोड़ने के लिए निजी ऑपरेटरों को निजी बोली प्रकिया के तहत ही पहचान की जाएगी। रेलवे ने निजी कंपनियों द्वारा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में उपनगरीय ट्रेनों के संचालन का भी प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा 14 मार्गों पर पर प्राइवेट इंटर सिटी सेवाए शुरू की जाएंगी। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर इसका संचालन निजी ऑपरेटरों को सौंपेगा।

बता दें लखनऊ से दिल्ली और मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित और पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये ट्रेन आगामी नवरात्रों में 5 अक्टूबर चलेगी। इस ट्रेन को 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों को बहुत सी खास सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।