IRCTC, INDIAN RAILWAYS: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के पांच लोगों को दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा के दौरान शराब पीने और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना के वक्त आरोपियों के बगल वाले कोच में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल भी यात्रा कर रहे थे। बताया जाता है कि घटना बीते रविवार की है और लोकसभा अध्यक्ष के निजी सहायक ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामले में कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि एच1 कोच में यात्रा कर रहे पांचों आरोपी उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जा रहे थे। उन्हें रविवार सुबह करीब एक बजे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पहुंची। सोमवार को सभी आरोपियों को मथुरा रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां जुर्माना भरने की तारीख दी गई।

टीओआई में छपी खबर के मुताबिक तीन आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी विकास डागर (36), राजीव और मनोज कुमार (40) के रूप में की गई है जबकि अन्य दो आरोपी प्रीतम (42) और अमरजीत सिंह (45) दिल्ली के बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक पांचों आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 145 के तहत केस दर्ज किया गया।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर सीबी प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह करीब 12:20 बजे हमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहायक राघवेंद्र का फोन आया। उन्होंने शिकायत की पांच लोग एच1 कोच में हंगामा कर रहे हैं जिससे लोकसभा अध्यक्ष को खासी परेशानी हो रही है।

अधिकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही मथुरा जंक्शन पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी टीम के अलावा डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने जांच के दौरान आरोपियों के कोच में शराब की बोतलें और स्नैक्स बरामद किए। पांचों आरोपियों को ट्रेन से नीचे उतरने के लिए कहा गया और बाद में उन्होंने आरपीएफ स्टेशन ले जाया गया।