भारतीय रेल ने आज (5 अक्टूबर, 2019) चलने वाली 258 ट्रेन रद्द कर दी हैं। इनमें 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, 12420 नई दिल्ली-लखनऊ, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन और 38417 हावड़ा जं-पंसकुरा के बीच चलने वाली ट्रेनें भी हैं। इसके अलावा कुल 78 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द कर रखी हैं। इनमें 11029 कोयना एक्सप्रेस – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पुणे जं, 13008 यूए तूफान एक्सप्रेस – श्री गंगानगर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं और 13123 सियालदाह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस – बरौनी से सीतामढ़ तक शामिल हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।
रेलवे ने रद्द कर दीं 258 ट्रेन, 78 के बदले रूट
अगर इनमें आपकी गाड़ी नहीं है, तब आप अपने मोबाइल पर अपनी ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर लें।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 05-10-2019 at 06:56 IST