Indian Railway ने आज (12 अक्टूबर, 2019) कई वजहों से 219 ट्रेनें कैंसल और 87 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द कर रखी हैं। पूरी तरह से कैंसल ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06573 बांसवाड़ी-होसुर, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 07617 नांदेड़-पनवेल और 12420 नई दिल्ली-लखनऊ हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द की गई रेल गाड़ियों में 11029 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पुणे, 12631 चेन्नई एममोर-तंबरम, 51433 निजामाबाद-नांदेड़, 53327 धनबाद जं-एनएससी बोस जे गोमो और 19412 साबरमती बीजी-अहमदाबाद जं आदि शामिल हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।

Indian Railways ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 250 से ज्यादा ट्रेन, कई के रूट डायवर्ट, ये रही List