IRCTC, Indian Railway, Sahyatri app: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रेल यात्रियों की शिकायतें दर्ज करने के लिये गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस बल की मदद के लिये वेबसाइट और मोबाइल एप सेवा शुरू की। इस सुविधा से रेल यात्री देश भर में कहीं से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और अपराधियों का एक ऑनलाइन डेटा बेस भी बनेगा। गृह राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यहां वेबसाइट railways.delhipolice.gov.in शुरू की और इसके साथ ही ‘सहयात्री’ नाम का मोबाइल एप भी शुरू किया।

पुलिस उपायुक्त (रेलवेज) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वेबसाइट पर रेलवे के अधिकारक्षेत्र में सक्रिय अधिकारियों के डेटाबेस के साथ ही उनकी तस्वीरें अपलोड की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह वेबसाइट निश्चित रूप से जीआरपी के लिये मददगार होगी।’’ अधिकारी ने कहा, “जीआरपी के बीच जानकारी साझा करने के अलावा, रेल यात्रियों को निश्चित रूप से लाभ होगा क्योंकि वेबसाइट पर नागरिक सेवाएं भी प्रदान की गई हैं।”

IRCTC, Indian Railway: ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये रहे बदले हुए नए नियम, जानिए किस चीज के कट रहे कितने रुपए

अधिकारी ने कहा कि अज्ञात शव मिलने की सूचना, लापता व्यक्ति, वांटेड अपराधियों, फरार/घोषित अपराधियों, अन्य महत्वपूर्ण मामलों, कानून और व्यवस्था संबंधी मुद्दों या प्रमुख घटना को अधिकृत जीआरपी अधिकारियों के बीच साझा किया जाएगा। दिल्ली जीआरपी ने वेबसाइट पर अब तक 6,171 अपराधियों का डेटा अपलोड किया है। केवल अधिकृत जीआरपी अधिकारी ही पूरी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

24 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के जीआरपी प्रमुखों को सुपर एडमिन के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड आवंटित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि सहयात्री ऐप रेलवे यात्रियों को एक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र और जीआरपी अधिकारियों के विवरणों को गूगल मैप्स के साथ जिओ-टैगिंग से पता लगाने में मदद करेगा।

(भाषा इनपुट के साथ)