नए वर्ष में जश्न की तैयारियों को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश और विदेश के लिए सस्ते टूर का ऑप्शन लेकर आयी है। यह आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को नए वर्ष के अवसर पर दिया गया तोहफा है। विदेश में जश्न मनाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए थाइलैंड का टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। यह टूर पैकेज 19 जनवरी और 24 जनवरी के बीच का है। इस पैकेज में केरल के कोच्ची स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने जाने का फ्लाइट किराया भी शामिल है।
पैकेज में श्रीराचा टाइगर सेंचुरी, अल्काजार शो, कोरल आइलैंड, नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डेन, पट्टाया फ्लोटिंग मार्केट, बैंकॉक सिटी टूर, वर्ल्ड सफारी और मरीन पार्क शामिल है। इसके साथ ही बैंकाक में शाॅपिंग करने का भी मौका मिलेगा। इस पूरे पैकेज की कीमत 44,800 रुपये प्रति व्यक्ति है।
इस पैकेज के तहत इकोनॉमी क्लाॅस फ्लाइट टिकट, थ्री स्टार होटल में रहने की सुविधा, ट्रॉसपोर्टेशन के लिए एसी गाड़ी, टूर गाइड की सुविधा, वीजा और इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। हैदराबाद के लिए कोच्ची एयरपोर्ट से 17 जनवरी 2019 को डाेमेस्टिक टूर शुरू होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं या फिर 9567863245, 9567863241, 9746743047 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
इससे पहले आईआरसीटीसी ने बौद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन सेवा को शुरू किया है। यह ट्रेन यात्रियों को भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े अहम स्थलों की यात्रा कराएगी। इस विशेष ट्रेन में कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम के तहत इस गाड़ी को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने झंडी दिखा कर रवाना किया था। बौद्ध सर्किट ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से IRCTC की जिम्मेदारी होगी। भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए 8 दिन और 7 रातों की यात्रा के हिसाब से प्लान की गई हैं। बौद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन बोधगया, नालंदा, राजगीर, सारनाथ, वाराणसी, लुम्बिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती और आगरा की यात्रा कराएगी।